भोपाल प्रशासन का तुगलकी फरमान, केंद्रीय जांच दल ने उठाए सवाल

भोपाल

तेरहवीं शताब्दी में मोहम्मद तुगलक (tughlaq) नाम का एक शासक था जो अपने अजीब विवादास्पद फरमानों के कारण हमेशा विवादों में रहा। भोपाल प्रशासन भी आजकल कुछ ऐसा ही करना दिख रहा है, जब शहर के सबसे संक्रमित इलाके से लोगों की शिफ्टिंग के लिये प्रशासन ने निर्णय लिया और उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाने लगा। लेकिन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त टीम के दो डॉक्टर्स यहां पहुंचे तो उन्होने इसपर गंभीर आपत्ति जताई और शिफ्टिंग को लेकर सवाल खड़े किये कि आखिर ऐसा बेतुका निर्णय क्यों लिया गया, क्योंकि इस सर्वाधिक प्रभावित इलाके से लोगों को जहां शिफ्ट किया जाएगा, वहां भी कोरोना संक्रमण का खतरा फैल जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News