शिवराज सरकार ने शुरू की कमलनाथ सरकार के फैसलों की जांच, खंगाली जा रही फाइलें

भोपाल| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के आखिरी 6 महीने के दौरान लिए गए फैसलों की जांच के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (Group Of Ministers) का गठन किया है| तीन सदस्यीय समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है| विभागीय अफसरों से पूर्व सरकार के आखिरी समय में लिए गए फैसलों से जुड़े तथ्यों को खंगालने को कहा गया है|

शुक्रवार को इस विषय पर मंत्रियों के समूह की पहली बैठक मंत्रालय में हुई| इस बैठक में समिति के सदस्य प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए| जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, जो कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और बाद में भाजपा में शामिल हुए थे, बैठक में शामिल नहीं हुए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News