’20 से कम केस वाले जिले ग्रीन जोन घोषित हों’ MP सरकार ने केंद्र को भेजे कई सुझाव

भोपाल| प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। नए स्वरुप में लागू होने वाले लॉक डाउन के अगले चरण में अधिक राहत की उम्मीद की जा रही है| राज्य सरकार ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 20 से कम मरीजों वाले जिलों को लॉकडाउन 4.0 में ग्रीन ज़ोन घोषित किया जाना चाहिए। आगे की रणनीति के लिए जिलों से सुझाव प्रदेश सरकार को भेजे गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम इन सुझावों की समीक्षा की। फिर देर शाम गृह विभाग ने ये सुझाव केंद्र को भेजे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवराज सरकार ने कहा है कि रेड जोन के कंटेनमेंट जोन को बफर जोन में तब्दील कर अन्य इलाकों में दुकानें खोलने और अन्य गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। प्रस्ताव के अनुसार कहा गया है कि भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर 20 से अधिक पॉजिटिव वाले जिलों को ऑरेंज क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News