भोपाल पुलिस का यह कैसा चेहरा… चोरी ऊपर से सीना जोरी

भोपाल।

देश भर में कोरोना महामारी का दौर जारी है मध्यप्रदेश में भी कोरोना के लगातार आंकड़े बढ़ रहे है कोरोना काल में देशभक्ति जनसेवा का नारा देने वाली मध्यप्रदेश पुलिस के प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई प्रकार के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। कोरोना के शुरुआती दौर में जहा कई पुलिस वालों ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए अपने द्वारा गाए हुए गीतों के माध्यम से लोगों से कोरोना से बचाव और सुरक्षित रहने की अपील और निवेदन किया जिससे लोग जागरूक हो सकें तो कहीं देश भक्ति जनसेवा का नारा देने वाली पुलिस हकीकत में उस नारे को पूरा करती दिखाई दी जहां सड़कों पर गरीब मजदूरों और नंगे पैर चल रहे उनके मासूम बच्चों के लिए पुलिस उन लाचार मजदूरों के बच्चों के लिए जूते चप्पल की दुकान खोल देती है ताकि बेचारे मजदूरों के बच्चों को पैदल चलने से रास्ते में कोई तकलीफ ना हो।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News