युवा नेता ने ऐसे मनाई राजीव गांधी की पुण्य तिथि, जरूरतमंदों तक पहुंचा एक दिन का न्याय

ग्वालियर।अतुल सक्सेना|  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर लॉक डाउन का पालन करते हुए कांग्रेस ने अपने नेता को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं युवा कांग्रेस ने न्याय योजना के अंतर्गत एक दिन का न्याय गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया।

राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर ग्वालियर में राहुल गांधी की मंशा अनुरूप युवा कांग्रेस द्वारा एक दिन का न्याय मुहैया कराया गया। न्याय योजना के अंतर्गत राहुल गांधी ने ज़रूरतमंदों को प्रतिदिन 200 रुपये के हिसाब से माह में 6000 रुपये देने का वादा किया था । उसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह ने एक दिन का न्याय जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए 250 आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को 200 रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवाई । इन परिवारों में मोची , चायवाला , पान वाले , प्रेस करने वाले , टेलर , दिहाड़ी मजदूर , नाई , हलवाई व माला बेचने वाले वे परिवार शामिल थे जो लॉक डाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। मितेंद्र ने कहा कि युवा कांग्रेस देगी एक दिन का न्याय , छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह और शहर जिला कांग्रेस के सचिव कुलदीप कौरव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास गए और एक दिन का न्याय मुहैया कराया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News