सिंधिया पर सज्जन वर्मा का आरोप, BJP में जाने की एवज़ में लिये 400 करोड़

भोपाल

एक समय कांग्रेस (congress) के दिग्गज माने जाने वाले और वर्तमान में भाजपा (bjp) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiradiya scindia) पर पूर्व कांग्रेस सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) ने जमकर हमला बोला है। सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के एवज में सिंधिया ने भी बीजेपी से 400 करोड़ रूपये लिए है। इतना ही नहीं ,सज्जन वर्मा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायकों पर 35 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगाया है।सज्जन वर्मा ने सिंधिया को यहां तक कह दिया कि वे दोगले खून के हैं और उन्होंने यह कार्य करके एक बार फिर 1857 की क्रांति में लक्ष्मीबाई (laxmibai) के साथ हुई गद्दारी के सिंधिया परिवार के इतिहास को ही दोहराया है। सज्जन वर्मा ने यह भी कहा कि आने वाले उप चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ किए गए इस विश्वासघात का बदला लेगी और सिंधिया समर्थकों की करारी हार होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News