अनोखी शादी: बैंड-बाजे की जगह बजा पुलिस का सायरन, एसपी ने किया कन्यादान

देवास| सोमेश उपाध्याय| लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रदेश की पुलिस (Police) कोरोना योद्धा की भूमिका में तो नजर आ ही रही है। वही पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिल रहा है। पुलिस द्वारा किया गया मानवीय कार्य समाज में एक प्रेरणादाई संदेश भी बना है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु की प्रेरणा से “पुलिस की पाठशाला की छांव” में देवास की बिटिया कविता की शादी त्रिलोक नगर के युवक जितेंद्र से हुई है। शादी में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी बिटिया की मां नहीं होने पर माँँ की कमी को पूरा किया। साथ ही मामा का फर्ज निभाते हुए मामेरा भी किया व दहेज का सामान भी दिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों ने वर वधू को आशीर्वाद देकर बिदाई दी। कविता की इस शादी से सभी परिजन खुश हुए तथा सभी को धन्यवाद दिया।

देवास पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में “पुलिस की पाठशाला की छांव” में राजीव नगर स्थित फूलचंद प्रजापत की बिटिया कविता का कन्यादान पुलिस ने किया। पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि कविता की माँ नही है और पिता की नौकरी भी लॉकडाउन के चलते छूट गई थी। जिसके चलते पुलिस विभाग ने बिटिया की शादी करने का जिम्मा उठाया था। उसी के चलते आज उसकी शादी में घर की जरूरत का सामान पुलिस विभाग की और से दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News