Bhopal Unlock: मिली रियायतें, जानिये क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) के राजधानी में करीब 70 दिन के लॉकडाउन(lockdown) के बाद मंगलवार से अनलॉक फेज(unlock phase) 1 के अनुसार हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित अन्य दुकानें खुलेंगी। वहीँ मंगलवार से शहर में ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा भी संचालित होगी। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े(collector tarun pithode) ने धारा 144 के तहत पूर्व में किए गए आदेश को संशोधित कर नया आदेश जारी किया है। इसमें पहले के मुकाबले राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक कुछ रियायतें बढ़ाई गई हैं। लेकिन वहीँ लोगों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन(guideline) का पालन भी करना होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News