विधायक ने क्यों कहा ‘मप्र में भी ना हो जाएं इजराइल जैसे हालात’, ये है वजह

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| ग्वालियर जिले (Gwalior District) की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने आगामी 9 जून से 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को पत्र लिखकर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए जनरल प्रमोशन देने का निवेदन किया है । विधायक पाठक ने कहा है ये सरकार की जिम्मेदारी है कि मध्यप्रदेश में भी इजराइल जैसे हालात ना हो जाएं।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पूरे प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और इस संघर्ष में सभी वर्ग अपना योगदान दे रहे हैं । सरकार ने समीक्षा के बाद अधिकांश संस्थानों, बाजारों और अन्य जरूरी उपयोग की वस्तुओं को अनलॉक करना शुरू कर दिया है लेकिन एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है । इन विषम परिस्थितियों में आपको छात्रों का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है, इस संकट के समय में आप की सरकार 12वीं बोर्ड के छात्रों को परीक्षा के लिए बाध्य नहीं कर सकती, विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किसी भी परिवार के चिराग को सदैव के लिए बुझा सकता है और इसकी नैतिक जिम्मेदारी बतौर मुख्यमंत्री आपको ही लेनी होगी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News