ग्वालियर-चंबल: रेत पर रार, टूल्स की तरह इस्तेमाल हो रहे नौकरशाह, कठघरे में कार्रवाई

ग्वालियर।संजय बेचैन।

सत्ता परिवर्तन के साथ रेत के काले कारोबार पर कब्जे को लेकर चंबल(chambal) में घमासान मचा हुआ है तो अछूता ग्वालियर(gwalior) भी नहीं। क्या नेता क्या अधिकारी सभी सोना उगलती चम्बल पार्वती और सिंध नदियों(Chambal Parvati and Sindh rivers) के घाटों पर टकटकी लगाए इस कब्जे की जंग में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से बराबर के भागीदार दिखाई दे रहे हैं। आरोपों के दाग यदि खाकी पर हैं तो बेदाग खादी भी नहीं बची। एनजीटी(NGT) के प्रावधानों को खूंटी पर टांग कर बेखौफ माफिया चंबल का सीना चीर कर पूरी दम से अवैध खनन पर उतारू है। आज भी भिण्ड (bhind) के असवार और लहार सहित अन्य क्षेत्रों में दम से अवैध रेत खनन (Illegal sand mining)चल रहा है, प्रशासन तमाईशाई बना बैठा है। प्रशासन की इतनी कार्रवाई के बाद भी रेत माफि या(Sand mafia) के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि माफि या ने मुसावली और माहिर के बीच नदी में अवैध पुल तक बना डाला। जहां से रात के समय डंपरों और ट्रकों में रेत माहिर से लाकर मुसावली में डंप किया जा रहा है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News