भाजपा सांसद के भाई की कांग्रेस के पूर्व मंत्री से मुलाकात, गरमाई सियासत

अशोकनगर| हितेंद्र बुधोलिया| ढाई वर्ष पहले मुंगावली उपचुनाव के समय जिले की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मात देने के लिए बीजेपी (BJP) ने जो जोड़-तोड़ की राजनीति की थी अब वही उनके साथ कॉन्ग्रेस के द्वारा की जाने लगी है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी (Congress) के नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव (Sachin Yadav) ने भाजपा सांसद डॉक्टर के पी यादव (KP Yadav) के छोटे भाई अजय पाल सिंह यादव से उनके शहतरी गांव के निवास पर भेंट की है। इसके बाद बीते कुछ दिनों से अजय पाल की कांग्रेस नेताओं से संपर्क करने की चर्चाओं को और बल मिल गया है। साथ ही इस मुलाकात को फिर से सिंधिया के इर्द-गिर्द होने वाली राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है| केपी यादव का पूरा रुसल्ला परिवार राजनैतिक रूप से सक्रिय है । अजय पाल ग्राम पंचायत में उप सरपंच है।

उल्लेखनीय है कि करीब ढाई साल पहले मुंगावली उपचुनाव के दौरान तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज होकर डॉक्टर के पी यादव ने बगावत कर दी थी, और भाजपा के पाले में चले गए थे। मुंगावली उपचुनाव में बीजेपी ने उन्हें सिंधिया के खिलाफ इस्तेमाल किया था । बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर के पी यादव को सिंधिया के खिलाफ चुनाव में टिकट दिया जिसमें डॉक्टर के पी यादव जीत गए थे ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News