डॉ. शिराली ने जीते एक साथ 17 स्वर्ण पदक, MBBS में बनाया रिकॉर्ड

-Dr--Shirali-won-17-gold-medals-together

ग्वालियर। ग्वालियर की प्रतिभाशाली छात्रा डॉ. शिराली रुनवाल ने MBBS में 17 गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है।  उन्हें जीआर मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट ” रिदम 2019″ में पांच प्रेस्टीजियस अवार्ड के साथ कुल 17 गोल्ड मेडल प्रदान किये  गए।

संभाग आयुक्त बीएम शर्मा एवं एडीजीपी भोपाल पवन जैन, जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन भरत जैन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक अशोक मिश्रा ने डॉ. शिराली को मेडिसिन, सर्जरी, गायनिकोलॉजी , ऑर्थोपेडिक्स , ऑब्सटेट्रिक्स , पीडियाट्रिक्स, रेडियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी , एनेस्थीसिया, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी सहित सभी विषयों में विशेष योग्यता  के साथ टॉपर रहने पर कुल 12  गोल्ड मेडल दिए गए।  इसके अलावा डॉ. शिराली को MBBS  की बेस्ट गर्ल केंडिडेट का अवार्ड भी दिया गया।   डॉ. शिराली ने पाँचों प्रेस्टीजियस अवार्ड पर भी कब्ज़ा किया  जिसके अंतर्गत उन्हें बी नागराज राव अवार्ड, डॉ. अजय शंकर अवार्ड , वीसी पराशर अवार्ड, जीपी टंडन अवार्ड, और महर्षि वेदव्यास अवार्ड दिए गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News