सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कर में वृद्धि

Petrol Price

भोपाल। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis ) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों को बड़ा झटका लगा है| राज्य सरकार (MP Government) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के वर्तमान अतिरिक्त कर में 1-1 रुपए की वृद्धि की है। डीजल पर वैट के अलावा पहले से 2 रुपए और पेट्रोल पर 3.50 पैसे अतिरिक्त कर था। अब यह शनिवार से 3 रुपए और 4.50 रुपए हो जाएगा। कोरोना काल के दौरान राजस्व संग्रहण में आई कमी के कारण सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है|

दरअसल, आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राजस्व संग्रहण में आई कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून से प्रभाव में आ जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News