नगर निगम कर्मचारी ही कर रहे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन, बिना मास्क घूम रहे दफ्तर में

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार

एक तरफ जहां महामारी के संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, संक्रमण के मामले में भारत विश्व के चौथे संक्रमित देश के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। वहीं देश में बहुत से ऐसे राज्य व कई ऐसे जिले हैं जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में काफी हद तक लोगों को निजात मिल चुकी है। या यूं कहें कि संक्रमण के मामले भारत के काफी हिस्सों से खत्म हो चुके हैं। लेकिन संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद से जिस तरह से देश में लॉकडाउन खोल दिया गया है उसके बाद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जिनपर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी है। जनता को जागरूक करने वाले ही जब नियमों को तार तार करें तो भला आम जनता से उम्मीद करना बेईमानी होगी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News