बड़ा फैसला: सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं में ऑनलाइन क्लास पर लगाया प्रतिबंध

भोपाल। सरकार (Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए निजी और सरकारी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास (Online Classes) पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य स्कूल शिक्षा केंद्र आयुक्त लोकेश कुमार जाटव द्वारा गुरूवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किए है।

कोरोना संकट के चलते प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं| इस दौरान कई स्कूलों द्वारा नए सत्र में पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑलनाइल क्लास ली जा रही है| इसको लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध भी किया जा रहा था| कई प्राइवेट स्कूल प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी रोजाना ऑनलाइन क्लास संचालित कर रहे हैं। इससे छोटे बच्चों को खास तौर पर परेशानी हो रही है। वहीं ऑनलाइन क्लासेज के नाम पर स्कूलों द्वारा फीस भी वसूली जा रही है| ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे स्कूल्स व्हॉट्सएप और अन्य ऐप के जरिए न केवल क्लासेस लगा रहे हैं बल्कि बच्चों को प्रोजेक्ट, टेस्ट पेपर और असाइनमेंट्स भी दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों का मोबाइल पर बहुत वक्त बीत रहा है। जिससे न केवल उनकी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है बल्कि बच्चों की मनोस्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News