Indo-China crisis: एमपी की इस चाइनीज कंपनी का विरोध, ठेका निरस्त करने की मांग

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| गलवान घाटी में LAC पर चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 22 सैनिकों की शहादत से देश गुस्से में उबल रहा है। अब हर देशभक्त नागरिक चीन को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देना चाहता है। इसीलिए चीनी सामान का चौतरफा बहिष्कार हो रहा है साथ ही चीन के ठेके निरस्त करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर नगर निगम में कचरा प्रबंधन का काम देख रही चीन की कंपनी ईको ग्रीन के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया और ठेका निरस्त करने की मांग की गई।

चीन के धोखे का जवाब सरकार कूटनीतिक और राजनैतिक मोर्चे पर केंद्र सरकार दे रही है लेकिन देश की जनता और आर्थिक मोर्चे पर चीन की कमर तोड़ना चाहता है। पिछली सरकार के समय की गई हथियार नहीं चलाने की संधि में बंधे भारत के निहत्थे सैनिकों पर धोखे सर हमला कर चीन ने बता दिया कि धोखा करना इसकी आदत है। लेकिन अब सरकार, सेना और देश की जनता उसे सामने से हर मोर्चे पर जवाब दे रही है। चीनी सामान के बहिष्कार और चीनी कंपनियों के ठेके निरस्त करने की कड़ी में ग्वालियर के लोगों ने भी विरोध जताया और चीनी कंपनी का ठेका निरस्त करने की मांग की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News