मोरवा थाना द्वारा सघन वाहन चेकिंग, 105 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

सिंगरौली//राघवेन्द्र सिंह गहरवार| थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में आज अनियंत्रित चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु मोरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग भागों जिसमें शुक्ला मोड़,सीटीआई चौराहा,भूसा मोड,चटका चौराहा गोरबी चौकी चौराहा में वाहन चेकिंग लगाकर कुल 360 गाड़ियों को रुकवा कर चेक किया गया | जिसमें 105 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसमें करीब ₹40000 जुर्माना वसूल किया गया जिसमें कोयला लोड वाहन सहित छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है तथा उन्हें हिदायत दी गई है कि यदि पुनः वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागज हेलमेट ओवरलोड के पाए जाते हैं तो सख्त कार्यवाही की जावेगी |

इसी प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर एक टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों से 5 लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई | जिसमें सोनमती साकेत निवासी झुमरिया टोला, जयकरण सिंह निवासी बसनार, संजू साकेत निवासी पंजरेह, मान्या देवी निवासी चीताही बाबई केवट निवासी चीताही को पकड़ कर उनसे करीब 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News