Bhopal सांसद साध्वी प्रज्ञा की तबियत बिगड़ी, BJP कार्यालय में बेहोश होकर गिरीं

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर मिल रही है। भोपाल (bhopal) से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा (BJP MP Sadhvi Pragya) की तबियत अचानक बिगड़ गई है।आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह बीजेपी कार्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज  (Chief Minister Shivraj) समेत कई नेता-विधायक वहां मौजूद थे। स्पष्ट नही हो पाया है कि साध्वी एकदम से कैसे बेहोश हो गई, हालांकि पिछली कई दिनों से वे आंखों की बीमारी की चलते बीमार चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को सुबह प्रज्ञा प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (Sacrifice Day of Shyama Prasad Mukherjee) पर कार्यक्रम में पहुंची थी , कार्यक्रम के दौरान वो  अचानक बेहोश होकर गिर गईं। बाद में उन्हें बाहर लाया गया और पानी पिलाया गया। फिलहाल, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके घर पर ले जाया गया है, जहां एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है। मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी। साध्वी प्रज्ञा की आंखों का इलाज चल रहा है। इस वजह से उन्हें हाईडोज दवाएं खानी पड़ रही हैं। माना जा रहा है कि इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News