तीन साल से अटकी हुई थी ‘आरक्षक भर्ती’, गृहमंत्री ने मंत्रालय से फाइल बुलाकर दी स्वीकृति

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| पुलिस महकमें में पिछले तीन साल से अटकी आरक्षकों की भर्ती (Recruitment of Constables) को सरकार ने हरी झंडी दे दी है| पुलिस महकमें में जल्द ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आरक्षकों के रिक्त पदों की फाइल मंत्रालय से बुलाकर स्वीकृति प्रदान की।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें। साइबर क्राइम कन्ट्रोलिंग टेक्नीक को उन्नत बनाया जाये और सोशल मीडिया सेल को सशक्त करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाये साथ ही विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाये। गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने पुलिस महानिदेशक विवेक जोहरी को पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिये। इसके अलावा ग्रह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आर्मी की तर्ज पर पुलिस हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News