पूर्व मंत्री का वार- “महाराज” भाजपा का अदना सा प्यादा, कांग्रेस के बब्बर शेर करेंगे शिकार

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| ज्योतिरादित्य सिंधिया के “टाइगर अभी जिंदा है” वाले बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति के माहौल का गरमा दिया है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के पलटवार के बाद अब कांग्रेस विधायक एवं कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री रहे लाखन सिंह का बयान आया है। लाखन सिंह का कहना है कि सिंधिया भाजपा का अदना सा प्यादा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दो बब्बर शेर हैं जो भाजपा के टाइगरों का शिकार करेंगे।

ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने ग्वालियर में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में इस समय कुकुरमुत्तों की तरह बहुत से टाइगर पैदा हो गए हैं। ये जितने भी टाइगर पैदा हो रहे हैं उनके शिकार के लिए कांग्रेस के पास दो बब्बर शेर हैं । पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि हमारे बब्बर शेर राजा दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वो बब्बर शेर हैं जिन्हें शिकार करना अच्छे से आता है। भाजपा के टाइगरों के लिए हथियार तैयार हैं क्षेत्र की जनता चुनावों में इन हथियारों को टाइगरों पर साधेगी और बैक टू पवेलियन कर देगी। एक सवाल के जवाब में लाखन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का एक अदना सा कार्यकर्ता है। मंत्रिमंडल विस्तार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि 24 सीटों पर उपचुनावों को देखते हुए मंत्री बनाये गए हैं जो डेढ़ महीने के मंत्री हैं आचार संहिता लगते ही मंत्रियों की पावर खत्म हो जायेगी और जब ये जनता के बीच जायेंगे तो ग्वालियर चंबल अंचल की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी और परमानेंट घर बिठाल देगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News