अजय विश्नोई का Tweet-‘इस हाथ दे-उस हाथ ले’ का MP की राजनीति में शानदार उदाहरण

भोपाल।
सिंधिया(jyotiraditya scindia) द्वारा कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar) के पतन के बाद एक बार फिर एमपी की राजनीति में रविवार को नया सियासी रंग देखने को मिला।कांग्रेस को झटका देते हुए छतरपुर के बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी (Congress MLA Pradyuman Singh Lodhi from Chhattarpur’s Badamalhara) सुबह बीजेपी में शामिल हो गए और शाम को शिवराज सरकार (shivraj sarkar) ने उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष नियुक्ति और कैबिनेट मंत्री का दर्जा (Appointment of Chairman of Civil Supplies Corporation) का तोहफा दे दिया है। वही समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल (Independent MLA Pradeep Jaiswal) को भाजपा सरकार ने खनिज निगम का अध्‍यक्ष (Chairman of Mineral Corporation) बनाते हुए कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा दे दिया । इस पूरे घटनाक्रम के बाद  ग्रामीण विधानसभा पाटन से भाजपा के दिग्गज विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई (Former Minister And BJP MLA Ajay Vishnoi) का ट्वीट सामने आया है।

दरअसल, अजय विश्नोई ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में लोधी और जायसवाल की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए है। विश्नोई का कहना है कि अब ना तो सरकार बनाना थी और ना ही गिराना।  तो इस हाथ ले और उस हाथ दे क्यों किया गया। इतना ही नही उन्होंने इसे एमपी की राजनीति में शानदार उदाहरण करार दिया है।विश्नोई ने ट्वीट कर लिखा है कि ” इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, म.प्र. की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनाना थी और न गिराना। फिर यह क्यों किया गया? आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं? जनता को बताए ना बताए भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा। ”इस ट्वीट ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है वही भाजपा में भी हलचल तेज कर दी है।इस ट्वीट को विधायक के मंत्री ना बनाए जाने की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।हालांकि यह पहला मौका नही है जब विश्नोई का दर्द छलका हो। इसके पहले भी विश्नोई ट्वीट कर मंत्रिमंडल विस्तार विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल खड़े कर चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News