MP Board: दोबारा होगी 12वीं की परीक्षाएं, ये छात्र होंगे शामिल, दिशा-निर्देश जारी

mp board

भोपाल।
सीबीएसई (cbse) ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है, लेकिन एमपी बोर्ड (mp board) के छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दोबारा करवाने जा रहा है, हालांकि इसमें सभी छात्र नही शामिल होंगे।ये परीक्षा केवल उन्ही छात्रों के कारण होगी , जो कोरोना के चलते परीक्षा से वंचितों हो गए, इसके लिए उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना और लॉकडाउन के कारण परीक्षा देने से चूके छात्रों को दोबारा मौका देने का फैसला लिया है। इसके लिए 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इन श्रेणी में उन विद्यार्थियों को मौका मिलेगा जो परीक्षा के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो परीक्षा के समय क्वारंटाइन अवधि में थे, जिनके परिवार का कोई सदस्य पॉजिटिव आने के कारण क्वारंटाइन है तथा सम्बंधित छात्र भी उनके साथ क्वारंटाइन रहा है।इसके अलावा दृष्टिबाधित, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्र स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से वंचित रह जाना आदि शामिल है।आवेदन के साथ आवेदकों को वंचित रहने का उचित प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।जैसे पॉजिटिव छात्र का डिस्चार्ज पत्र अथवा सिविल सर्जन/सीएमएचओ या बीएमओ द्वारा जारी प्रमाण-पत्र देना होगा।वही क्वारंटाइन विद्यार्थी को तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण-पत्र।इसके अलावा दृष्टिबाधित, मूक बधिर (दिव्यांग) छात्र के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आदि।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News