MP में एक और भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, CM शिवराज के संपर्क में आए थे

भोपाल।
मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) की रफ्तार दिनों दिन तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया है वही दूसरी तरफ नेता एक के बाद एक चपेट में आ रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के बाद अब भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी (BJP MLA Thakurdas Nagvanshi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।नागवंशी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।नागवंशी बैठक के दौरान सीएम शिवराज के संपर्क में आए थे।नागवंशी पिपरिया विधानसभा सीट से विधायक है, जो हौशंगाबाद जिले के अंतर्गत आती है।

नागवंशी ने अपील करते हुए कहा है कि मित्रों माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार मैंने अपनी कोरोना जांच करवाई हैं , जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मैं अपना इलाज करा रहा हूं।मैं उन सभी से निवेदन करता हूँ जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं।वह भी अपनी कोरोना जांच करवा लें।मुझे विश्वास हैं कि आपके आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ्य हो कर पुनः आपकी और पिपरिया विधानसभा की सेवा में लग जाऊंगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News