कोरोना में कमाल : ये बिजली कंपनी बनी ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने वाली देश की पहली कंपनी

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल देश की पहली बिजली वितरण कंपनी बन गई है, जिसमें पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र के कॉर्पोरेट से लेकर मैदानी दफ्तरों ने ई-ऑफिस प्रणाली से काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि 27 जुलाई (आज) से एनआईसी ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ई-फाइल एवं पत्राचार किया जाएगा। कंपनी की इस सफलता पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने पर पूरे स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इससे कोरोना संक्रमण के दौरान उपभोक्ताओं को घर बैठे सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने में कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले जो स्वयं कम्प्यूटर साइंस इंजीनियर भी हैं, द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में एक दर्जन से भी अधिक आईटी के ऐसे अनुप्रयोग लागू किये गए हैं जो कि देश के पॉवर सेक्टर में एक मिसाल बन गए हैं। उनके द्वारा बनाए गए ई-अनुप्रयोगों में उच्च दाब से लेकर निम्न दाब, कृषि उपभोक्ता, गैर घरेलू उपभोक्ता और अन्य श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं को आनलाइन आवेदन करने पर कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसी प्रकार ऑनलाइन बिल भुगतान के अनेक विकल्प उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये गये हैं। इसका करीब 7 से 8 लाख उपभोक्ता उपयोग कर रहे हैं। गाँवों में कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा, UPAY एप, मेन्टीनेन्स एप, सेल्फ मीटर रीडिंग सुविधा, इन्टरप्राईजेस रिसोर्सेस प्लानिंग जैसे अनेक अनुप्रयोग कंपनी में लागू किए गए हैं। इसका उपभोक्ताओं और कंपनी को निरन्तर लाभ मिल रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News