कृषि मंत्री का कड़ा आदेश-“किसानों के साथ धोखाधड़ी करने पर NSA के तहत कार्रवाई”

भोपाल

खाद व उर्वरकों की बढ़ती मांग के बीच नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल (kamal patel) रियायत बरतने के मूड में नहीं है। अब तक 28 लायसेंस निलंबित किए जा चुके हैं जबकि 21 लायसेंस निरस्त हो चुके हैं। खाद, बीज के अवैध भंडारण, परिवहन और मिलावट को लेकर 20 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं जिससे मुनाफाखोरों में हड़कंप मच गया है, वहीं किसानों को राहत मिली है। इतना ही नहीं, अब कृषि मंत्री (agriculture minister) ने ये भी निर्देश दिए हैं कि नकली बीज बेचकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News