सीएम के आदेश के बाद भी थमे हैं यात्री बसों के पहिए, इन मांगों पर अड़ा बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

लो-फ्लोर बसों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj singh chauhan) ने भले ही प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ यात्री बसों (Bus) के संचालन को मंजूरी दे दी है, बावजूद इसके भोपाल समेत पूरे प्रदेश भर में अभी भी यात्री बसों के पहिए थमे हुए हैं और बस ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Bus Transport Association) हड़ताल (Strick) पर है। उनकी मांग है कि कोरोना काल में बसों पर लगाए गए रोड टैक्स (Road Tax) को माफ किया जाए, साथ ही यात्री बसों का किराया 50 फीसदी तक बढ़ाया जाए।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।