दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा , कहा- कांग्रेस ने बोले लिखित में झूठ

दतिया , डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) आज दतिया दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने प्रवास के दौरान विलौनी के विकास  (Development of villoni) के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों के साथ है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे विधायकी और मंत्री से लगाव नहीं बल्कि सेवा से लगाव है।  मैं मन से डूबकर सेवा करना चाहता हूं। आगामी चुनाव के लिए कहा कि हार-जीत तो लगी रहती है।

आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ (flood) के चलते मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) काफी चिंता में है और उन्होंने तुंरत मुझे वापस बुलाया है पर मैं घूघसी आए बिना वापसी नहीं जा सकता था। वहीं कांग्रेस (congress) पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था,  वो पूरा नहीं किया । अभी तक जितनी भी राजनीति करते थे पर किसानों को नहीं छेड़ते थे, किसान को धोखा नहीं देते थे, पर कांग्रेस ने किसानों से लिखित में झूठ बोला है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।