MP: कांग्रेस में जिताऊ चेहरे पर मंथन, इनके टिकट लगभग तय!

ticket-for-these-veterans-is-almost-fixed-in-the-Lok-Sabha-elections-in-madhya-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में इन दिनो टिकटों को लेकर जबरदस्त मंथन चल रहा है। मध्यप्रदेश में जीत के बाद इस बार कांग्रेस ने अपना फोकस 24  सीटों पर रखा है, इसलिए ऐसे प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है जो भाजपा के गढ़ को सीधा भेद सके। हालांकि लोकसभा क्षेत्रों में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी के प्रत्याशी लगभग तय माना जा रहे हैं। खबर है कि गुना के सांसद सिंधिया और रतलाम के सांसद कांतिलाल भूरिया के अलावा दूसरी सीटों से कांग्रेस अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार सकती है, जिनमें विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के अलावा मोदी लहर में हारे हुए नेता भी शामिल हो सकते है।वही कमलनाथ के सीएम बनने के बाद उनके बेटे नकुलनाथ की राजनीति में एंट्री को लेकर भी कयास लगना शुरु हो गए है।

खबर है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तरह अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित करने की गलती न करके पहले से प्रत्याशी तय करना चाहती है और इस बार तेरे मेरे को नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की राय और सर्वे रिपोर्ट को प्राथमिकता देते हुए ही प्रत्याशी चयन किया जाएगा ।इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सतना से अजय सिंह, खंडवा से अरुण यादव, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, रतलाम से कांतिलाल भूरिया को चुनाव लड़वा सकती है। इस बीच यूपी के महासचिव बनाए गए सिंधिया की सीट बदलने की भी अटकले तेज है।अगर सिंधिया सीट बदलते है तो उनकी पत्नी प्रियदर्शनी को गुना से चुनाव लड़ाया जा सकता है फिर सिंधिया ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते है। इसका पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव भी रखा गया है। फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है। वही सतना से जहां अजय सिंह 2014 की मोदी लहर में भी मात्र 8688 वोटों से हारे थे तो वहां से उनका दावा डॉ. सिंह और तिवारी से ज्यादा भारी है। वहीं सीधी से पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत पटेल के निधन के बाद उनके स्थान पर अजय सिंह भी सतना में दूसरे दावेदार के उतारे जाने पर यहां से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News