Indian Railways: आज से पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेनें, ये होंगे नियम, देखे लिस्ट…

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन के साथ ही रेल सेवा शुरू होने जा रही है। जहाँ भारतीय रेलवे के एलान के मुताबिक आज 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। ये ट्रेन विभिन्न रुट्स पर चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए शुक्रवार को तत्काल टिकटों की बुकिंग (Train Ticket Booking) भी की गई। जानकारी के लिए बता दें कि ये 80 ट्रेनें पहले से चल रही 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होंगी।

दरअसल देश में करीबन 6 महीने से लगे लॉकडाउन को सरकार धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी में हैं, जिससे जनजीवन वापस पटरी पर आ सके। इसी के मद्देनजर रेलवे ने 40 जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितम्बर सुबह 10 बजे से शुरू की जा चुकी है। वहीँ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा है कि भारतीय रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों की निगरानी कर रहा हैं और ट्रेन के लिए डिमांड बढ़ने या वेटिंग लिस्ट लंबी होने पर क्लोन ट्रेन चलाएंगे। वहीँ उन्होंने कहा है कि अगर क्लोन ट्रेनों का कॉन्सेप्ट सफल रहता है तो इसे एक बार रेगुलर पैसेंजर ट्रेन सेवाओं के दोबारा शुरू होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका लक्ष्य वेटिंग लिस्ट में पंक्ति को कम करना और आखिर में वेटिंग लिस्ट को डिमांड पर ट्रेनों की मदद से खत्म करना है। मध्यप्रदेश को फ़िलहाल 5 ट्रेनों की सौगात रेलवे ने दी है जिसके आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi