खुशखबरी: MP में खुलेगा सरकारी नौकरी का पिटारा, 25 हजार पदों पर होगी भर्ती!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी भर्तियां निकालने की मांग कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है| राज्य में जल्द ही सरकारी नौकरी (Government Jobs) का पिटारा खुलने जा रहा है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में खाली पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए। शिक्षकों के लगभग 15 हजार और अन्य विभागों के 10 हजार पद मिलाकर लगभग 25 हजार पदों के लिए भर्ती अनुमानित है।

मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर आयोजित बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को गृह, राजस्व, लोक निर्माण, जेल, शिक्षा और अन्य विभागों में रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही संपादित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News