लापरवाही पर गाज : CM शिवराज के प्रोटोकॉल में चूक, खाद्य निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की प्रोटोकॉल ड्यूटी में लापरवाही बरतना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (Food and Drug Administration Department) के खाद्य निरीक्षक महंगा पड़ गया है। खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी (Food Inspector Manish Swamy) को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा की गई है।

कलेक्टर ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत (Under protocol) जिस गुणवत्ता वाला भोजन होना चाहिए था, उसमें चूक की गई, इसलिए कार्रवाई की गई है। भोजन पैक करते समय पूरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। यह सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में स्वामी का मुख्यालय अपर कलेक्टर कार्यालय रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)