बैतूल में ब्लू गैंग के निशाने पर शराब के अवैध अड्डे, 27 लीटर शराब पकड़ी

बैतूल, वाजिद खान। ब्लू गैंग ने 27 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 10,000 रुपये बताई जा रही है।ब्लू गैंग ने पिछले महीन आबकारी के साथ मिलकर कच्ची शराब के अवैध अड्डों को नष्ट किया था। इसी सिलसिले में आज ब्लू गैंग ने कोलगांव के एक अड्डे से 51 लाल और सफेद पउवा, 26 बियर की बोतल और 11 ऑफिसर्स चॉइस की बोतल पकड़ी। आबकारी एक्ट के तहत जीरो पर कायमी कर असल कायमी हेतु बैतूल बाजार थाने पहुंचाया गया।

ब्लू गैंग को सूचना मिली थी कि आरोपी अजय खोबरागड़े घर के पीछे अवैध शराब बिक्री कर रहा है। इसके बाद उन्होने मौके पर पहुंच आरोपी को पकड़ा और शराब सहित उसे बैतूल बाजार थाने लाई। इस कार्रवाई में महिला सेल की टीम पुलिस बल महिला आरक्षक बसंती शेषकर, वर्षा, सरिता, रीना और नगर रक्षा समिति की इंद्रा पवार, चम्पा यादव, मनीषा पाटिल, ललिता अमर मंडेकर, संदेश यादव व नरेश जी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।