आर्थिक सर्वेक्षण ने खोली पोल, कांग्रेस का आरोप शिव’राज’ में पिछड़ा मप्र

-Economic-survey--Madhya-Pradesh-on-27th-in-poverty-in-the-country

भोपाल| मध्य प्रदेश को पूर्व की सरकार हमेशा समृद्ध प्रदेश होने का दावा करती आई है, लेकिन बजट से पहले राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की जो रिपो���्ट जारी हुई जिसमे प्रदेश के आर्थिक हालातों की पोल खोल दी| मप्र जहाँ कृषि क्षेत्र में पिछड़ा बताया गया है, बल्कि कुपोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ पाया गया है| आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के जारी होने के बाद पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस ने तत्कालीन बीजेपी सरकार की नीतियों को जिम्मेंदार बताया है| 

गरीबी के मामले में मप्र अभी भी देश 29 राज्यों में 27 वें स्थान पर है। शिक्षा सूचकांक में देश के 29 राज्यों में प्रदेश का स्थान 23 वां है। कृषि फसलों की वार्षिक मूल्य वृद्धि में 2013-14 से 2017-18 में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मप्र में यह मात्र 0.1 प्रतिशत ही रही। गेहूं और धान जैसी फसलों का उत्पादन कम हुआ है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News