MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अब मात्र इतने बजट में आने वाली हैं 7-सीटर कारें! Ertiga और Innova की बढ़ने वाली है टेंशन

Written by:Ronak Namdev
Published:
कुछ सस्ती 7-सीटर कारें जल्द एंट्री लेने वाली हैं, जो मारुति अर्टिगा, इनोवा और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देंगी। ये कारें न सिर्फ बजट में होंगी, बल्कि फैमिली और लंबी दूरी के सफर के लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित होंगी।
अब मात्र इतने बजट में आने वाली हैं 7-सीटर कारें! Ertiga और Innova की बढ़ने वाली है टेंशन

भारतीय ऑटो बाजार में 7-सीटर कारों की मांग पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है। खासकर वो गाड़ियां जो 10 लाख रुपये से कम की रेंज में आती हैं, उन्हें ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अब इस सेगमेंट में कुछ नई कारें एंट्री करने वाली हैं, जिनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 6 लाख रुपये के करीब हो सकती है। ये कारें आने के बाद अर्टिगा, इनोवा और स्कॉर्पियो जैसे पॉपुलर मॉडल्स की टेंशन बढ़ा सकती हैं।

मारुति कॉम्पैक्ट MPV

मारुति सुजुकी जल्द ही एक नई मिनी MPV ला सकती है, जो जापान में बिकने वाली स्पैसिया कार पर बेस्ड होगी। यह एक सब-4 मीटर कार होगी और इसमें नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो Swift जैसी कारों में भी इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। इस MPV को खासतौर पर लो बजट फैमिली के लिए तैयार किया जा रहा है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह कार कम कीमत में अच्छे स्पेस, माइलेज और फीचर्स का वादा करेगी।

ट्राइबर बेस्ड निसान 7-सीटर फैमिली कार

Nissan इंडिया एक किफायती 7-सीटर फैमिली कार लाने की तैयारी में है, जो Renault Triber पर बेस्ड होगी। इस MPV में Nissan Magnite जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। कार में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 71bhp की पावर और 96Nm टॉर्क देगा। इसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। कंपनी इसे ट्राइबर से बेहतर सेफ्टी, स्पेस और फीचर्स के साथ पेश कर सकती है, जिससे यह कम बजट में बेहतर 7-सीटर ऑप्शन बनेगी।

MPV Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन

Kia इंडिया जल्द ही अपनी पॉपुलर MPV Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में लाने वाली है। Carens EV को कोडनेम KY-EV दिया गया है और उम्मीद है कि इसे 2025 के दूसरे हाफ में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत को किफायती रखने की कोशिश होगी ताकि यह मिड-सेगमेंट फैमिली के लिए EV का अच्छा विकल्प बन सके। कंपनी की योजना है कि Carens EV और Syros EV मिलकर सालाना 50,000 से 60,000 यूनिट की बिक्री करें। Carens EV सेगमेंट में Innova और XUV700 जैसे मॉडल्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।