मारुति सुजुकी हमेशा से ही अपनी गाड़ियों के माइलेज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। दरअसल कंपनी अपनी गाड़ियों में जबरदस्त माइलेज प्रोवाइड करती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा माइलेज के मामले में सबसे शानदार गाड़ी मानी जाती है। अर्टिगा एक 7 सीटर कार है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इसके माइलेज पर नजर डाली जाए तो कंपनी के मुताबिक कार का पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर जाए तो यह 26.11 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा न सिर्फ माइलेज के मामले में सबसे आगे है, बल्कि ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। यह एक 7 सीटर कार है। जिसके चलते यह सभी की पसंदीदा कार में आती है। इस कार के आगे सभी सेवन सीटर कार फीकी है।
यहां जानिए इस कार के स्पेसिफिकेशंस
मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। स्पेसिफिकेशंस पर नजर डाली जाए तो कंपनी की यह कार एक बेहतरीन एमपीवी कार मानी जाती है। इस शानदार कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 101.64 बीएचपी की शानदार पावर के साथ 136.8 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वही इस कार में मैन्युअल विकल्प भी दिया गया है। जसिके चलते अर्टिगा 7 सीटर कार में एक शानदार फैमिली कार बन जाती है।
इन कार के साथ किया जा सकता है इसे कम्पेयर
वहीं इस कार की कीमत की बात करी जाए तो कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में उतारा है, जिसमे LXI (O), VXI (O) और ZXI (O) हैं। अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है। जिसका टॉप वैरियंट 13 लाख रुपए तक जाता है। वहीं इस कार के कंपीटीटर पर नजर डाली जाए तो इसमें टोयोटा Rumion और किआ कैरेंस (Kia Carens) शामिल है, लेकिन इन दोनों कार में दोनों कंपीटीटर में किया मारुति सुजुकी माइलेज के मामले में सबसे आगे मानी जा रही है।