Automobile News: एथर ने अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा कर दी है। भारत में जल्द ही Ather 450 Apex लॉन्च होगा। कंपनी ने इससे संबंधित टीज़र भी जारी कर दिया है। ब्रांड ने इसे अपना “Fastest” इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया है। इसका परफॉरमेंस एथर 450X से ज्यादा पावरफुल होगा। लॉन्च से पहले Electric Scooter से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है।
फीचर्स और पावरट्रेन
इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का टॉप मॉडल हो सकता है। इसमें कई खास और नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि स्कूटर में सिंगल चैनल ABS क्रूज कंट्रोल और ट्रांसपेरेंट पैनल मिलेगा। एथर 450x की तरह ही यह 3.7kWh बैटरी से लैस हो सकता है। बता दें कि एथर 450X 2.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है। कहा जा रहा है कि स्कूटर की टॉप स्पीड 90km/h होगी। यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। टीज़र में कंपनी ने फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
यह किफायती ई-स्कूटर 450 सीरीज का सबसे “Bigger” मॉडल हो सकता है। नए एथर 450 एपेक्स की कीमत 450X से अधिक होगी। वर्तमान में 450X की कीमत 1.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। स्कूटर भारत में Ola S1 Pro और TVS X को टक्कर दे सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अगले साल तक लॉन्च होगा।
On our 10th year at @atherenergy, announcing the pinnacle of the 450 platform – Ather 450 Apex!
We invited some of our community members recently to take our fastest scooter yet for a spin. Can’t wait to get it on the roads next year! pic.twitter.com/dj6fgHeHKI
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) November 29, 2023