बजाज ऑटो ने 17 जून 2025 को चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश किया है। यह ₹99,990 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और 127 किमी की रेंज के साथ आता है। 35 लीटर का बूट स्पेस और डिजिटल फीचर्स इसे शहर के लिए परफेक्ट बनाते हैं। लॉन्च के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
इसकी 3.0 kWh बैटरी फ्लोरबोर्ड में दी गई है, जो 127 किमी तक चल सकती है। 750W चार्जर की मदद से यह 0-80% सिर्फ 3 घंटे 50 मिनट में चार्ज हो जाता है। 3.1 kW मोटर की वजह से यह स्कूटर 63 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। मेटल बॉडी, LED लाइट्स और रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन इसे भीड़ में अलग पहचान देते हैं। यह स्कूटर डिजिटल डिस्प्ले, रिवर्स मोड और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस है।
चेतक 3001 के फीचर्स और तकनीकी ताकत
इस स्कूटर को शहरों के ट्रैफिक और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें दी गई 3.0 kWh बैटरी फ्लैट फ्लोरबोर्ड में फिट है, जिससे स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और संतुलन बेहतर होता है। यह ARAI द्वारा प्रमाणित 127 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है। चार्जिंग के लिए 750W पोर्टेबल चार्जर दिया गया है जो 80% चार्जिंग महज 4 घंटे से कम समय में कर देता है।
इसके अलावा, 35 लीटर बूट स्पेस स्कूटर की बड़ी खासियत है, जिसमें आसानी से बैग या हेलमेट रखा जा सकता है। स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, हिल होल्ड और रिवर्स गियर जैसे फीचर्स इसे टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रखते हैं। TecPac के साथ आने पर स्पोर्ट मोड और फॉलो-मी-होम जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं।
कीमत, बुकिंग ऑप्शन और मार्केट में मुकाबला
Bajaj Chetak 3001 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹99,990 रखी गई है, जो कि Ola S1 Z और TVS iQube जैसे मॉडल्स के बीच में संतुलन बनाती है। TecPac पैकेज जोड़ने पर कीमत लगभग ₹1.05 लाख हो जाती है, जो फिर भी TVS iQube से सस्ती है। बुकिंग की सुविधा बजाज की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और देशभर की 4000+ डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी। मेटल बॉडी, बेहतर बैटरी पोजिशन और बड़ा स्टोरेज इसे खास बनाते हैं।
मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार, Bajaj Chetak ने 34,863 यूनिट्स की बिक्री कर 29% मार्केट शेयर हासिल किया था, जो इसे देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। चेतक 3001 के लॉन्च के बाद इस लीड को और मजबूत होने की उम्मीद है।





