Bajaj Chetak EV: मार्केट में जल्द ही बजाज ऑटो अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। 9 जनवरी को बजाज चेतक ईवी नए स्टाइल और फीचर्स के साथ दस्तक देगा। इसके टेक्नोलॉजी मेन नई अपग्रेड नजर या सकते हैं। यह अर्बन वेरिएन्ट से काफी अलग होगा, जो दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। इसे बजाज चेतक का टॉप-वेरिएन्ट बताया जा रहा है। लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।
फीचर्स और पावरट्रेन
नए चेतक में एलसीडी यूनिट के जगह नया टीएफ़टी स्क्रीन मिलेगा। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य कई फीचर्स शामिल होंगे। यह मेटल बॉडी के साथ आएगा। पावरट्रेन कि बात करें तो ई-स्कूटर 3.2kWh बैटरी पैक से लैस होगा, जो सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर कि रेंज देने मेन सक्षम होगा। कहा जा रहा है कि स्कूटर 4 घंटे 30 मिनट में 0-100% चार्ज होगा। इसकी टॉप स्पीड 73kmph हो सकती है।

कीमत और राइवल
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत का खुलासा अब तक नहीं हुआ था। मौजूदा मॉडल कि कीमत 1.20 लाख (एक्स शोरूम) है, जो 2.9kWh बैटरी पैक के साथ आता है। नया Bajaj Chetak मार्केट में Ola S1, सिम्पल वन और टीवीएस iQube को टक्कर देगा।