इंतजार खत्म, BMW की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, इन कंपनियों को देगी टक्कर, जानें कीमत-फीचर्स

BMW iX1 इलेट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। कार को 66.4 kWh बैटरी पैक और ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। साथ में कई खास फीचर्स भी मिलते हैं।

Automobile News: बीएमडबल्यू ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसका नाम BMW iX1 है। इसकी कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह इंडियन मार्केट में आने वाली चौथी एसयूवी है। इससे पहले iX, i7 और i4 यहाँ उपलब्ध हैं। इसे देखकर आपको ICE X1 की याद आएगी। क्योंकि दोनों का लुक काफी हद्द तक मिलता-जुलता है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू हो सकती है। यह मार्केट में कई लग्जरी कारों को टक्कर देगी। इस लिस्ट में Volvo XC40 रिचार्ज, C40 रिचार्ज, BYD Atto 3 और Hyundai Ioniq 5 शामिल हैं।
इंतजार खत्म, BMW की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, इन कंपनियों को देगी टक्कर, जानें कीमत-फीचर्स

डिजाइन और लुक

एसयूवी में किडनी क्रॉम ग्रिल, स्लिम हेडलाइट्स और 18 इंच M अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बैक में होरिजॉन्टली स्टैक्ड L-आकार का टेल लाइट सेटअप और चंकी लुकिंग रियर बम्पर मिलता है। इसका डैशबोर्ड भी दिखने में ICE वर्ज़न से मिलता-जुलता है। कैबिन में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्राइव 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 10.7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है।
इंतजार खत्म, BMW की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, इन कंपनियों को देगी टक्कर, जानें कीमत-फीचर्स

पावरट्रेन

BMW iX1 को 66.4 kWh बैटरी पैक और ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है। इसका ट्विन इलेट्रिक मोटर चारों व्हील्स को पावर देता है। 313 hp पावर और 494 Nm टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। 5.7 सेकंड में यह 0-100 kph की रफ्तार पकड़ सकती है। टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इंतजार खत्म, BMW की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, इन कंपनियों को देगी टक्कर, जानें कीमत-फीचर्स

फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में डुअल जॉन क्लाइमैट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स,  एंड्रॉयड प्ले, एप्पल कार प्ले, अपस्टैंडिंग वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरुफ और अन्य सुविधाएं मिलती है। साथ में पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल ब्रेक के साथ, ड्राइव असिस्ट फीचर्स और फ्रंट कॉलिजन वार्निंग जैसे सेफ़्टी फीचर्स बीएमडबल्यू के इस ईवी एसयूवी में जोड़े गए हैं।