भारत में CNG गाड़ियों की पॉपुलैरिटी सिर्फ छोटी कारों तक सीमित नहीं रही है। अब SUV सेगमेंट में भी CNG का जबरदस्त असर दिखने लगा है। पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों के बीच लोग ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो बजट में फिट हो और माइलेज भी अच्छा दे। यही वजह है कि ऑटो कंपनियां अब SUV सेगमेंट में CNG ऑप्शन जोड़ रही हैं। आने वाले महीनों में बाजार में कुछ बेहद खास CNG SUV लॉन्च होने वाली हैं, जो मिड-सेगमेंट ग्राहकों को खूब लुभाएंगी।
Tata Curvv
टाटा मोटर्स की कर्व SUV को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, और अब इसका CNG वेरिएंट भी जल्द आने वाला है। ये भारत की पहली SUV होगी जो पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक चारों ऑप्शन में आएगी। हाल ही में इसे पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान CNG सिलेंडर के साथ देखा गया। इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी होगी, जो पहले अल्ट्रोज और टियागो CNG में देखी जा चुकी है। कर्व CNG का सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाई राइडर जैसी पॉपुलर SUV से होगा। इसके डिज़ाइन, स्पेस और टेक्नोलॉजी में किसी तरह की कमी नहीं होगी, लेकिन कीमत में जरूर किफायती होगी। उम्मीद है कि इसे 2025 की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है।

Skoda Kylaq CNG
वहीं स्कोडा की काइलक SUV भारत में पहले ही लोकप्रिय हो चुकी है, खासकर अपनी प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स के कारण। अब कंपनी इसके CNG वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इसकी तकनीकी जांच चल रही है जिसमें मौजूदा टर्बो पेट्रोल इंजन को CNG के साथ टेस्ट किया जा रहा है। काइलक CNG उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प बन सकती है जो प्रीमियम क्वालिटी और फ्यूल सेविंग को साथ चाहते हैं। स्कोडा की टेक्नोलॉजी और बिल्ड क्वालिटी इसे बाकी CNG SUV से अलग बनाती है। हालांकि लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि 2025 के सेकंड हाफ में इसे पेश किया जा सकता है।
Kia Carens CNG
दरअसल MPV सेगमेंट की पॉपुलर गाड़ी Kia Carens अब CNG अवतार में आने वाली है। कंपनी इसे “Carens Clavis” नाम से 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। कैरेंस पहले ही अपनी स्पेस, कम्फर्ट और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है और अब इसका CNG वर्जन बड़ी फैमिली के लिए और भी बेहतर सौदा साबित हो सकता है। कंपनी का टारगेट है मारुति एर्टिगा को टक्कर देना, जो इस समय CNG MPV सेगमेंट में सबसे आगे है। कैरेंस CNG में शानदार स्पेस के साथ-साथ बेहतर माइलेज और कम ऑपरेशनल कॉस्ट जैसे फायदे मिलेंगे, जो इसे एक प्रैक्टिकल और स्मार्ट चॉइस बनाएंगे।