Automobile News: बीएमडबल्यू में अपनी नई M-डिवीजन के पहले Wagon मॉडल की घोषणा कर दी है। पहली बार कंपनी इस लाइनअप में M5 Touring और M3 की पेशकश करने जा रही है। BMW M5 Touring का पहला टीज़र भी जारी हो चुका है। जर्मन ऑटोमेकर फिलहाल कार पर काम पर काम कर रहा है।

जुलाई 2024 में M5 Sedan की पेशकश के बाद नवंबर में एम-5 टूरिंग की लॉन्चिंग हो सकती है। जल्द ही कार की टेस्टिंग रोड पर शुरू हो वाली है। रिपोर्ट की माने तो यह नए इलेक्ट्रीफाइड ड्राइव सिस्टम के साथ मार्केट में दस्तक देगी।
बीएमडबल्यू की नई कार मार्केट में Porsche Panamera Sport Turismo, ऑडी आरएस6 Avant और Mercedes AMG E63 S Estate को टक्कर दे सकती है।
Comauflaged टेस्ट म्यूल के जरिए कार के मसक्यूलर डिजाइन से भी पर्दा हट चुका है। रुफलाइन पर कई बदलाव देखे जा सकते हैं। हालांकि इसे देखकर आपको अपकमिंग M5 Sedan की याद आ सकती है। यह एक हाई परफॉरमेंस कार होगी, जो कई खास फीचर्स के साथ आयेगी।
कहा जा रहा है कि Wagon में 4.4 लीटर V8 (S8 इंटरनली) इलेक्ट्रिक मोटर और बीएमडबल्यू का xड्राइव ऑल व्हील्स ड्राइव सिस्टम मिल सकता है। इंजन 718hp पॉवर और 590Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हो सकता है।