Tue, Dec 23, 2025

Harley-Davidson X400 Roadster से हट गया पर्दा, जल्द होगी भारत में लॉन्च, टीज़र जारी, जानें फीचर्स और कीमत

Published:
Last Updated:
Harley-Davidson X400 Roadster से हट गया पर्दा, जल्द होगी भारत में लॉन्च, टीज़र जारी, जानें फीचर्स और कीमत

Automobile News: हार्ले डेविडसन ने अपनी नई बाइक Harley-Davidson X400 Roadster से पर्दा हटा दिया है। इसका निर्माण कंपनी ने हीरो मोटोरकॉर्प के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। यह मार्केट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकती है। हार्ले डेविडसन एक्स400 शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में जल्द एंट्री लेने वाली है। इसका ऑफिशियल टीज़र जारी हो चुका है। इसकी डिजाइन, फीचर्स और कई जानकारी से पर्दा हट चुका है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड 350सीसी से 50-80 हजार रुपये अधिक हो सकती है। बेस मॉडल 2.5 लाख रुपये और टॉप मॉडल 3 लाख रुपये तक हो सकती है। बाइक में नया 440cc सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन जोड़ा गया है, जो 30bhp पॉवर और 30Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। 6-गियरबॉक्स मिल सकता है।

मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग दी गई है। साथ ही अलॉय व्हील्स दिया है। इसका मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, राउन्ड हेडलाइट और स्पिडो के टॉप पर हेडलाइट दिया गया है। हेडलाइट्स पर रिंग जैसा दिखने वाला एलईडी प्रोजेक्टर दिया गया है। एलईडी हेडलैंप में “Harley Davidson” बैज दिया गया है।