कार कंपनी हुंडई 2025 की शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि नए साल पर वह अपने कार मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। वहीं, हुंडई क्रेटा का नया मॉडल लॉन्च होने के बाद भी कंपनी सुर्खियों में आ गई। दरअसल, कंपनी ने हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया, जो ग्राहकों को बेहद आकर्षित कर रहा है। इसके चलते कंपनी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पिछले महीने की शानदार सेल के बाद हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है।
हालांकि, सिर्फ हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ही नहीं, बल्कि हुंडई वेन्यू और हुंडई एक्सटर को भी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस खबर में हम आपको हुंडई क्रेटा SUV की सेल के आंकड़ों के बारे में बताएंगे, जिसके चलते यह कंपनी की पिछले महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई।
![हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ने चलाया ग्राहकों पर जादू! बन गई जनवरी 2025 की कंपनी की टॉप सेलिंग गाड़ी](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking34870230.jpg)
जानिए हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की कितनी सेल हुई!
दरअसल, हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की बात की जाए तो पिछले महीने इसे कुल 18,522 ग्राहक मिले। अगर इन आंकड़ों की तुलना पिछली जनवरी से की जाए, तो इस साल गाड़ी की सेल 40% बढ़ी है। बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम प्राइस 11,11,000 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.5 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वर्जन ग्राहकों को बेहद आकर्षित कर रहा है। इस गाड़ी का लुक बेहद शानदार है, इसे आगे से शानदार डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह गाड़ी दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च की गई है।
इन दो गाड़ियों की सेल भी रही शानदार
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के अलावा, हुंडई वेन्यू और हुंडई एक्सटर भी बिक्री के मामले में शानदार रही हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू का नाम आता है। इस किफायती गाड़ी को पिछले महीने 11,106 नए ग्राहक मिले। हालांकि, 2024 की जनवरी में इस गाड़ी की बिक्री 11,813 यूनिट्स थी। ऐसे में इस साल हुंडई वेन्यू की बिक्री में कमी आई है, लेकिन फिर भी यह हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी रही। तीसरे नंबर पर हुंडई एक्सटर रही। हुंडई एक्सटर को जनवरी 2025 में 6,068 नए ग्राहक मिले, जबकि जनवरी 2024 में इस गाड़ी की 8,229 यूनिट्स बिकी थीं।