Hyundai Electric Car: ग्लोबल मार्केट में हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। Hyundai Ioniq 5 Facelift बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज के साथ आ चुकी है। बता दें कि पिछले साल जनवरी में कंपनी ने Ioniq 5 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है।

डिजाइन और फीचर्स
एसयूवी के फ्रंट और रियर बंपर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। ग्रिल को भी अपडेट किया गया है। यह पिछले मॉडल से 20mm लंबी और 55mm ज्यादा चौड़ी है। बैक में रियर वाइपर दिया गया है। कार एग्रेसिव डिजाइन, यूनिक बंपर और 20 इंच एल्युमिनियम व्हील्स के साथ आती है। इसका इंटीरियर आपको हाल ही में लॉन्च हुए Tucson की याद दिला सकता है। कार में हीटेड स्टीयरिंग, पार्क एसिस्ट फंक्शन, वायरलेस चार्जिंग समेत कई नए फीचर्स मिलते हैं। इन्फोटेनमेंट में ओटीए अपडेट दिए गए हैं। साथ ही कई नए नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।
एसयूवी देगी पहले से अधिक रेंज
हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 84kWh बैटरी पैक से लैस है। कार के रेंज में भी बढ़ोत्तरी की गई है। बता दें कि मौजूदा मॉडल 631 किलोमीटर रेंज के साथ आती है। भारत में फेसलिफ्ट वर्ज़न के लॉन्च को लेकर अब तक कंपनी ने कोई भी घोषणा नहीं की है। न ही कीमत को लेकर कोई अपडेट आई है।