Automobile News: भारत में Jawa 42 Bobber का Mirror Edition लॉन्च हो चुका है। जिसकी शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। ग्राहक आधिकारिक शोरूम में जाकर बुकिंग कर सकते हैं। या फिर कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। मौजूदा मॉडल की तरह मिरर एडीशन भी रेट्रो स्टाइल के साथ आता है। इसमें कई अपडेट्स और मॉडर्न फीचर्स जोड़े गए हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लॉन्च हुई है, नई जावा 42 बॉबर मिरर एडीशन का इससे मुकाबला हो सकता है।
डिजाइन होगा खास
मोटरसाइकिल डार्क ब्लैक पेंट स्कीम के साथ आती है, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक देता है। Tear शेप क्रोम फिनिश फ़्यूल टैंक ग्लॉसी ब्लैक पेंट के साथ आता है। डायमंड कट अलॉय व्हील्स इसे और भी गुड लुकिंग बनाते हैंमोटरसाइकिल डार्क ब्लैक पेंट स्कीम के साथ आती है, जो इसे बेहद ही आकर्षक लुक देता है। Tear शेप क्रोम फिनिश फ़्यूल टैंक ग्लॉसी ब्लैक पेंट के साथ आता है। डायमंड कट अलॉय व्हील्स इसे और भी गुड लुकिंग बनाते हीं। । आरपीएम को 1500 से घटाकर 1350 कर दिया गया है। इसमें नया फ़्यूल मैप, इंजन कवर और गियर डिजाइन मिलता है। इसके रियर सस्पेंशन भी बदलाव किया गया है। यह राइडर्स के लिए और भी आरामदायक होगा। सिंगल सैडल टाइप सीट को ब्लैक लेदर फिनिश दिया गया है। बाइक का यूनिक ब्लैक डिजाइन इसे खास बनाता है।
पावरट्रेन और फीचर्स
अब बात पावरट्रेन और फीचर्स की करें जावा 42 बॉबर मिरर एडीशन को 334 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। जो 29.4hp पावर और 32.7Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। साथ में सर्कुलर डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट्स कन्सॉल, एलईडी लाइटिंग, एक चार्जिंग पोर्ट और एडजस्टेबल सीट्स मिलते हैं।