Automobile News: जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। सोशल मीडिया पर ब्रांड ने टीज़र भी जारी किया है। लेकिन Bike के नाम को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं है। सिलहॉट और और व्हील्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह “Kawasaki Eliminator 450” हो सकती है, जो पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। ब्रांड 8 दिसंबर को गोवा में आयोजित होने वाले IBW ईवेंट के दौरान अपनी इस बाइक से पर्दा हटाएगा। उम्मीद है कि नई एलिमिनेटर 450 नए अवतार में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
मॉडर्न फीचर्स के साथ भारत में होगा क्रूजर बाइक का कमबैक
इस क्रूजर बाइक को कावासाकी Ninja 400 और Kawasaki Z650 के बीच में रखा जाएगा। यह कंपनी की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक हो सकती है। बता दें कि इससे पहले भारत में बजाज के पार्टनरशिप में एलिमिनेटर को लॉन्च किया गया था, जिसका नाम “Bajaj Avengers” था। एक बार फिर यह कमबैक करने जा रही है। उम्मीद है कि इसमें मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन और संभावित कीमत
इंजन कावासाकी एलिमिनेटर 450 के ग्लोबल मॉडल को 451सीसी पैरेलेल ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस किया गया है, जो 9000 आरपीएम पर 44.7 bhp पावर और 6000 आरपीएम पर 42.6Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।भारत में इसकी संभावित कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसका मुकाबला Keeway V302 वी-ट्विन से हो सकता है।