भारत में Kia की नई मिड-साइज SUV लॉन्च, Creta समेत इन कारों को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Automobile News: किआ ने भारत में अपनी मिड-साइज़ एसयूवी लॉन्च कर दी है, जो काफी लंबे समय से सुर्खियों में है। यहाँ बात Kia Seltos Facelift की हो रही है। कार नए-नए अपडेट्स और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है। कार की बुकिंग जारी है, 25 हजार रुपये के टोकन राशि में कोई भी नई सेल्टॉस फेसलिफ्ट की बुकिंग कर सकता है।

भारत में Kia की नई मिड-साइज SUV लॉन्च, Creta समेत इन कारों को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

नई सेलटॉस फेसलिस्ट तीन अलग-अलग वेरिएन्ट में आती है, जिनकी कीमत भी अलग है। टॉप स्पेस ऑटोमैटिक वेरिएन्ट की कीमत 19.80 रुपये हैं। वहीं सेलटॉस X-लाइन मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। नई एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन वेरिएन्ट में उप्पलब्ध होगी। इसे पैनोरमिक सनरुफ और ADAS और भी खास बनाता है।

भारत में Kia की नई मिड-साइज SUV लॉन्च, Creta समेत इन कारों को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115bhp पावर और 144Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। वहीं 1.5 लीटर डीजल ट्यूर्बो इंजन 116bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ में 6 स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, IVT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। कार 32 सेल्फ़ी फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 26.04 सेमी फुल डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी स्क्रीन नेविगेशन, स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 18 इंच क्रिस्टल कट ग्लॉसी व्हील्स और डुअल जोन फुल ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर मिलता है। साथ में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फीचर्स भी मिलता है।

भारत में Kia की नई मिड-साइज SUV लॉन्च, Creta समेत इन कारों को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा कार में लेन कीप असिस्ट, स्टॉप एंड गो, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, एडवांस फॉरवर्ड कोलीजन अवॉइडेन्स असिस्ट, 6 एयरबैग्स, 15 स्टैन्डर्ड सेल्फ़ी फीचर्स, ईएससी और वीएसएम भी मिलता है। नई Seltos Facelift मार्केट में Hyundai Creta के अलावा मारुति सुजुकी ग्रैन्ड विटारा, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और अन्य कई कारों को टक्कर दे सकती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News