Mahindra Scorpio N: महिंद्रा स्कॉर्पियो N लाइनअप में एक नई एसयूवी जुड़ चुकी है। कंपनी ने नए Mahindra Scorpio N Z8 Select वेरिएन्ट को लॉन्च कर दिया है। इसे Z6 और Z8 के बीच में रखा गया है। एसयूवी शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपए है। इंडियन मार्केट में यह 1 मार्च 2024 को 24 से उपलब्ध होगी।
अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत भी अलग
पेट्रोल एमटी की कीमत 16.99 लाख रुपये, पेट्रोल एटी की कीमत 18.49 लाख रुपए, डीजल एमटी की कीमत 17.80 लाख रुपये और डीजल एटी की कीमत 18.99 लाख रुपए है। नया सिलेक्ट वेरिएंट 1.65 लाख रुपए महंगा है। नई महिंद्र स्कॉर्पियो मार्केट में टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस को टक्कर दे सकती है।

पावरट्रेन
स्कॉर्पियो एन Z8 सिलेक्ट को 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 203 एचपी पावर जेनरेट करता है। 2.2 लीटर का डीजल इंजन 175एचपी पावर जेनरेट करता है। साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया गया है।
डिजाइन और फीचर्स
एसयूवी मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर के साथ आती है। बाकी फीचर्स Z8 मॉडल से मिलते-जुलते हैं। इसमें डुअल बैरल एलईडी हेडलाइट एलइडी DRLs के साथ दिया गए हैं। 17 इंच डायमंड कट डुएल टोन एलॉय व्हील्स और एलईडी प्रोजेक्टर फोग लैंप मिलता है। केबिन Z8 जैसा ही है और ब्राउन-ब्लैक थीम के साथ आता है। एसयूवी में 7 लोग बैठ सकते हैं। एसयूवी में 8.0 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो प्ले, एप्पल कारप्ले, रियर डिस्क ब्रेक्स, एक सनरूफ 6 एयरबैग्स और अन्य कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं।