मारुति सुजुकी की कारें भारतीय ग्राहकों को हमेशा से ही आकर्षित करती रही हैं। इसका एक कारण यह भी है कि कंपनी की गाड़ियां किफायती होने के साथ-साथ माइलेज में भी शानदार होती हैं। वहीं, हाल ही की रिपोर्ट में मारुति सुजुकी बलेनो ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, फरवरी 2025 में मारुति बलेनो ने सेल्स रिपोर्ट में टॉप किया है। कंपनी ने फरवरी माह में कुल 15,480 यूनिट्स सेल की हैं।
हालांकि, मारुति बलेनो के लिए टाटा अल्ट्रोज़, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद मारुति सुजुकी बलेनो ग्राहकों की पहली पसंद बनी रही और फरवरी माह में टॉप सेलिंग गाड़ी बन गई। बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो एक 5-सीटर फैमिली कार है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की सूची में 5वे नंबर पर ही गाड़ी
फरवरी में देश के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की सूची में मारुति सुजुकी बलेनो का नाम पांचवें नंबर पर शामिल है। भारत में बलेनो से ज्यादा वैगनआर, मारुति फ्रोंक्स और मारुति स्विफ्ट की बिक्री हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के अंत तक मारुति सुजुकी बलेनो की कुल 1,54,804 यूनिट्स बिकी हैं। यानी, सेलिंग के मामले में यह गाड़ी जबरदस्त रही है। बलेनो के भारतीय बाजार में चार वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें डेल्टा, सिग्मा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट शामिल हैं। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6,70,000 रुपये से शुरू होती है।
यहां जानिए इस गाड़ी के शानदार फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 9 इंच का स्मार्ट स्टूडियो टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, OTA अपडेट्स, आर्कमिस साउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी ग्राहकों को मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह गाड़ी शानदार मानी जाती है, क्योंकि इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह गाड़ी CNG पर 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।