मारुति सुजुकी की इस कार पर मिल रहा ₹2 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, 7 सीटर गाड़ियों में है यह शानदार ऑप्शन!

यदि आप सेवन-सीटर कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर कंपनी ₹2 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि यह कार Maruti Suzuki Invicto है।

Rishabh Namdev
Published on -

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कारें हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। दरअसल, इस कंपनी की कारों को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इसकी एक वजह यह भी है कि इन कारों में शानदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स ग्राहकों को मिलते हैं। इसी कारण मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग कंपनी है। आज हम मारुति सुजुकी की एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेवन-सीटर कारों में एक शानदार ऑप्शन हो सकती है।

दरअसल, कंपनी इस कार पर ₹2,15,000 से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है, जिसके चलते यह कार अब चर्चा में आ गई है। बता दें कि मारुति सुजुकी Invicto पर कंपनी इतना बड़ा डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी।

जानिए कितनी है कीमत?

दरअसल, मारुति सुजुकी Invicto एक बेहद पॉपुलर गाड़ी है। इस कार पर कंपनी द्वारा फिलहाल ₹2,15,000 से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार की कीमत की बात करें तो फिलहाल इस कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹25.51 लाख से शुरू होती है और ₹28.92 लाख तक जाती है। इस कार के चार शानदार रंग ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं, जिनमें Nexa Blue, Majestic Silver, Mystic White और Stellar Bronze शामिल हैं। कंपनी द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल हैं।

क्या है इस कार की खासियत?

मारुति सुजुकी Invicto के फीचर्स की बात करें तो यह गाड़ी फीचर्स के मामले में भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। दरअसल, Invicto का टॉप कंपीटीटर Toyota Innova Hycross है। मारुति सुजुकी की इस गाड़ी में 2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 6000 RPM पर 112 kW की पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही 4400-5200 RPM पर 188 Nm का पिक टॉर्क जनरेट होता है। मारुति सुजुकी Invicto 23.24 kmpl का माइलेज देती है। कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए हैं, जिनमें Alpha+ और Zeta+ मॉडल शामिल हैं। दोनों वेरिएंट्स में ब्रेक्स का एक ही तरह का उपयोग किया गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News